कोरोना का भय भुलाकर पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी बधाई…

कोरोना का भय भुलाकर पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी बधाई…

कोरोना से बचाव के उपाय पर भी चर्चा हुई, साफ-सफाई रखने पर जोर दिया गया…

लखनऊ। कोरोना का आतंक अपनी जगह सामाजिक परंपराएं अपनी जगह….

हर अच्छी बुरी खबर से लोगों को रूबरू कराने वाले पत्रकार रंगों के पर्व होली पर कोरोना का भय भुलाकर आपस में खुलकर गले मिले और एक-दूसरे के गुलाल लगाकर बधाई दी। मौका था लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्य, “देश की चेतना” एवं “अनुभव इंडिया” समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अमित श्रीवास्तव द्वारा गीता पल्ली-आलमबाग स्थित अपने आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने के अवसर का। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ ही समाजसेवी व एडवोकेट्स भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर अंजनी श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, स्वामीनाथ, दैनिक “हिंद वतन” के प्रधान संपादक मो. इनाम खान, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विजय आनंद वर्मा, रईस, बबलू, हुसैन जाफरी, मनोज शर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, गोल्डी, मनीष, नदीम, नीरज दादा एवं रजत दीक्षित ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी तथा कोरोना से बचाव के उपायों पर चर्चा करते हुए अपने घर एवं आॅफिस में साफ-सफाई रखने पर जोर दिया।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,