हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद…
सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर शाम दो शातिर अपराधियों को दबोचा है। पुलिस ने पुरैना गांव में हिस्ट्रीशीटर शिवराम के घर छापा मारा। पुलिस को देख घर पर मौजूद आरोपित भागे। पीछा करते हुए पुलिस ने गांव के बाहर एक खेत से हिस्ट्रीशीटर शिवराम व कल्लू को पकड़ लिया। वहीं, छोटक्के व इंदर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भाग निकले। मामला पिसावां थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित शिवराम और कल्लू ने पिछले साल आठ और चौबीस अक्टूबर को चोरी की दो घटनाओं को स्वीकारा है। आरोपितों के पास से दो जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछुआ, 2300 रुपये की नकदी व एक-एक अवैध असलहा व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित शिवराम के विरुद्ध थाने में हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी आदि से संबंधित 24 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, हरदोई जिले के पिहानी, लखीमपुर के मैगलगंज थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई करने के साथ ही फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। बता दें, आरोपितों ने आठ अक्टूबर को पिसावां चौराहा पर हाजी शराफत की सोने चांदी की दुकान व 24 अक्टूबर को महम्दापुर गांव निवासी राकेश के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,