एलबीएस के दो छात्र गुटों में विवाद के चलते फायरिंग…

एलबीएस के दो छात्र गुटों में विवाद के चलते फायरिंग…

खतरे से बाहर दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया लखनऊ…

गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आज देर शाम दो छात्र गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो छात्र जख्मी हो गए। दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव के समीप स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री परास्नातक महाविद्यालय के दो छात्र गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की शाम उस समय भिड़न्त हो गई, जब वे पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। झगड़े के दौरान बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अरुण मिश्रा व एमए पूर्वार्द्ध के छात्र शशांक शर्मा ने तमंचे से फायर कर दिया। परिणाम स्वरूप स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र अमन सिंह व आकाश सिंह जख्मी हो गए। दोनों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ भेजा दिया है। एएसपी ने बताया कि दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पकड़े गए एक अन्य युवक को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के अनुसार, समाचार लिखे जाने तक इस सम्बंध में किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,