नदी पर नहर को जोड़ने के लिए बनाई गई पुलिया टूटी…
फसल में सिंचाई करने वाले किसान हो सकते हैं परेशान…
कानड़ नगर के समीपस्थ ग्राम पचेटी स्थित टिल्लर सिंचाई परियोजना से निकलने वाली मुख्य नहर जो कानड़ की ओर आ रही है वह बुधवार को रात मे टूट कर नीचे गिर गई ग्राम घानीखेड़ी के यहां सिंचाई विभाग द्वारा नहर का पानी एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाने के लिए नदी पर पुलिया का निर्माण किया गया उक्त पुलिया में नीचे नहर का पानी और ऊपर वाहनों का आवागमन होता है कुछ दिनों पूर्व उक्त पुलिया के बीच में से कमजोर होने की वजह से यहां पानी की धार नीचे निकलने लग गई थी जिसको दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने द्वारा उक्त पुल से सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया था लेकिन किसानों को पानी देना था इसीलिए उक्त पुल मैहर से चालू थी जर्जर हुई पुलिया का आधा हिस्सा अचानक बुधवार रात को भरभरा कर गिर गया पुलिया टूटने से मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है गोवर्धन
गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…