इस प्राकृतिक आपदा से सभी किसान सहमे व डरे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे सभी किसान…

इस प्राकृतिक आपदा से सभी किसान सहमे व डरे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे सभी किसान…

रुक-रुक कर बारिश व ओले गिरने से किसानों को काफी हुआ नुकसान क्षेत्र के सभी किसान मायूस…

जरवल बहराइच-आज रात से तेज बारिश के साथ जमकर बरस रहें ओले। किसानों की गेंहू,तलहनी गन्ना व आम की फसल बर्बाद।प्रकृति के प्रकोप से लगातार कई बार गिर चुके ओले।
जिससे किसानों की पूरी फसल बर्बाद, भुखमरी के कगार पर पहुँच चुका किसान।फसलों में लगाई गई पूँजी तो गयी ही अब फसल नष्ट होने से आगे भी आर्थिक तंगी के शिकार हुए किसान। जनपद बहराइच के लगभग सभी क्षेत्रों में आंधी पानी में गिरे ओले।
जरवल कस्बा ग्राम चक पुरवा के किसान संजय प्रजापति ने कहा कि मेरी गेहूं की फसल सारी बर्बाद हो गई मुझे भारी नुकसान हुआ वही जरवल कस्बा के समाजसेवी किसान सूर्य लाल उर्फ कल्लू ने बताया कि मेरी गेहूं की फसल जो लगी थी इस बर्फबारी सारी की सारी गिर गई व आम के पेड़ में लगे बऊर वह भी झर गए। यह मेरा ही नहीं सारे किसान भाइयों के खेतों का हाल है इस प्राकृतिक आपदा से हम सभी किसान बहुत ही दुखी हैं अगर ऐसा रहा तो हम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। हम सभी किसान भाइयों ने ईश्वर से प्रार्थना यही करते हैं कि इस बर्फबारी को रोके इस मौसम में इस तरीके से बरसात ना हो नहीं तो सभी किसानो का बहुत बुरा हाल होगा

कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…