एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ी दस करोड़ की चरस दो तस्कर को भेजा जेल

एसएसबी को मिली बड़ी कामयाबी पकड़ी दस करोड़ की चरस दो तस्कर को भेजा जेल

रुपईडीहा बहराइच -12.मार्च 2020 को42वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अहम सीमा चौकी रूपईडीहा चेक-पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक मिनी बस(विंगर) से 31 किलो 370 ग्राम चरस बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 10 करोड़ आकी गई है तथा दो तस्कर को गिरफ्तार कर विंगर सहित चरस को सीज कर दिया है।

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया कि एसएसबी की खुफिया टीम को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस रूपईडीहा चेक पोस्ट के रास्ते भारत में आने वाली है। भारी मात्रा में चरस आने की सूचना मिलने पर उप कमांडेंट शैलेश कुमार ने यह जानकारी सुरेंद्र कुमार आसूचना अधिकारी के माध्यम से एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) लखनऊ को दे दी। जिससे कि एसीबी अधीक्षक लखनऊ सुजीत कुमार ने एक टीम गठित कर लखनऊ से एसएसबी चेक पोस्ट रूपईडीहा के लिए रवाना कर दिया जिसके कमांडर आसूचना अधिकारी रामेश्वर दास व सुनील कुमार जूनियर सूचना अधिकारी अजय कुमार यादव, विष्णु कुमार मीणा तथा ड्राइवर पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे।
जबकी एसएसबी चेक पोस्ट रूपईडीहा में पहले से खुद कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार व साथ में निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक महिला सरिता कुमारी उपनिरीक्षक सहायक विनीत कुमार सिंह रोशन कुमार वर्मा सोमनाथ कुंडू व महिला आरक्षी राजकुमारी मौजूद थे।
एनसीबी टीम लखनऊ के पहुंचने पर के बाद एसएसबी ने संयुक्त रूप से चेक पोस्ट पर वाहनों की और भी सघन तलाशी शुरू कर दी। बुधवार रात लगभग 10:30 बजे चेक पोस्ट पर नेपाल से एक मिनी बस (विंगर)आ पहुंची है जिसका नंबर HR68 B9192 था। जो की मिली सूचना के अनुसार ही था। जिसमें ड्राइवर सहित दो लोग मौजूद थे ।गाड़ी साइड में लगवा कर उनसे पूछताछ करने पर वो घबराने लगे जिससे शक और भी पक्का हो गया तथा उप कमांडेंट शैलेश कुमार की उपस्थिति में एसएसबी व एनसीबी की टीम ने संयुक्त रूप से दोनों व्यक्तियों की तलाशी के बाद गाड़ी की तलाशी लेना शुरू कर दिया जिसमें गाड़ी के पिछले दरवाजे के पास सीट के नीचे से तीन सफेद रंग की बोरियां बरामद हुई जिसमें कुछ सामान रखा हुआ था। उसे नीचे उतार कर खोल कर चेक किया गया जिसमें तीनों ही बोरियों में बत्ती नुमा ड्राई ग्रीन पदार्थ पारदर्शी पॉलिथीन में भरे हुए 60 पैकेट बरामद हुए ।प्रत्येक पैकेट को ड्रग डिटेक्शन किट से चेक करने पर चरस का होना पाया गया। वज़न करने पर 31 किलो 370 ग्राम चरस बरामद हुई।
अभियुक्तों की पहचान ज्ञान चंद्र पुत्र स्वर्गीय तारा प्रसाद वार्ड नंबर 11 पोस्ट तुलसीपुर जनपद डांग राष्ट्र नेपाल व जगेश सुनार वार्ड नंबर 11 पोस्ट तुलसीपुर जनपद डांग राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया बरामद चरस व मिनी बस को सीज कर दिया गया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹9,49,10,000/-(नौ करोड़ उन्चास लाख़ दस हज़ार)आंकी गई है तथा अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एनसीबी टीम लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया है।

संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…