बुढ़वा मंगल मेला नंदवल की तैयारियां शुरू…
मन्दिर की साफ सफाई व रंग रोगन करते कारीगर…
बहराइच, फखरपुर वि0ख0 अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे ऐतिहासिक बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियां जोरों पर है।ये मेला लगभग चालीस वर्षों से निरन्तर लगता चला आ रहा है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष राम चन्द्र वर्मा ने बताया कि ये मेला होली के बाद जो मंगलवार पड़ता है उसी मंगलवार व बुधवार विशेष रूप से मनाया जाता है। लेकिन मेले में प्रति वर्ष रामलीला का मंचन व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते मेला 14 मार्च दिन शनिवार से प्रारम्भ होकर 19 मार्च दिन ब्रहस्पतिवार तक होगा। मन्दिर के पुजारी प्रताप वर्मा ने बताया कि मेले में दूर दूर से अनुयायी व दुकानदार आते हैं , हनुमानजी की कृपा से सबकी मनोकामना पूर्ण होती है। तमाम लोग मुण्डन सँस्कार भी करवाते हैं। प्रधान प्रतिनिधि नंदवल विजय वर्मा ने बताया कि मेले में झूला सर्कस , तमाम बच्चों के मनोरंजन के साधन की दुकानें आती हैं व सभी प्रकार की दुकानें आती हैं सभी दुकानदारों यथोचित सुबिधा दी जाएगी।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…