रिश्तेदारों ने पति को उतारा मौत के घाट आरोपी फरार बैंक प्रसंग में विवाह करना पड़ा भारी…
कानड़ थाना अंतर्गत ग्राम झालरा में 10 मार्च को रोड किनारे एक लाश पड़ी मिली सूचना मिलने पर कान और थाना प्रभारी जेएस.मंडलोई फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां मृतक की शिनाख्त भारत सिसोदिया निवासी हरनावदा थाना बडौत के रूप में हुई मामले में मृतक का की पत्नी ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज करवाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 364 302 34 भादवी में अपराध पंजीबद्ध किया आरोपी अभी फरार है मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरी पहली शादी कुलदीप पिता दरबार सिंह सोंधिया ग्राम कुमारिया से मेरे माता-पिता ने की थी मेरे माता-पिता दौड़खेड़ी में रहते हैं मैं मेरे पहले पति के साथ नहीं रहती थी मैंने हरनावदा के भारत सिंह पिता दरबार सिंह सोंधिया से प्रेम विवाह कर लिया था जिससे मुझे 20 दिन की बालिका भी है यह वही उत्तक संबंध में मेरे पिता सुरेश सिंह पिता रतन सिंह व बुआ का लड़का बहादुर सिंह एवं धारा सिंह मेरी दूसरी शादी से नाराज से मुझे वह मेरे पति को आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते थे रविवार को मैं अपने पति भारत सिंह के साथ हाला मोकामा चमार बल्ली आगर घर पहुंच ही थी मेरी बुआ का लड़का बहादुर पिता उमराव सिंह ने फोन कर मेरे पति को बुलवाया जिस पर मेरे पति भारत मोटरसाइकिल लेकर हरनावदा के लिए रवाना हो गए काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद मैंने मेरे जेठ मामा ससुर के साथ भारत की तलाश आगर में की वहां नहीं मिलने पर सोमवार सुबह बडोद थाने में जाकर मेरे पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई तभी मुझे पुलिस ने बताया कि तुम्हारे पति भारत की लाश कानड़ थाना अंतर्गत ग्राम झालरा रोड पर खेत के पास मिली तभी ने घटनास्थल पर पुलिस वालों के साथ पहुंची और देखा कि मेरा पति भारत और उनकी मोटरसाइकिल वही पड़ी है मृतक की पत्नी ने थाने पहुंचकर बहादुर सिंह पिता उमराव सिंह दारा सिंह पिता उमराव सिंह निवासी व उसके पति सुरेश पिता रतन सिंह सोंधिया निवासी टोलखेड़ी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 364 304 34 भादवी में अपराध पंजीबद्ध किया आरोपी फरार है सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जिला वैज्ञानिक अधिकारी आरसी भाटिया आगर एसडीओपी ज्योति उमठ भी घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया
मैंने घटनास्थल का मुआयना किया है आरोपी अभी फरार है जल्द ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे
ज्योति उमठ एसडीओपी आगर
घटनास्थल पर निरीक्षण करने के दौरान प्रथम दृष्टया युवक की मौत धारदार हथियार से होना प्रतीत हो रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा आरसी बांटिया जिला वैज्ञानिक अधिकारी
गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…