चोरी की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार विभिन्न बोर के 02 तमंचे, 04 जीवित कारतूस…

चोरी की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार विभिन्न बोर के 02 तमंचे, 04 जीवित कारतूस…

चोरी के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के 2400 रू0 नगद बरामद…

जनपद जालौन/थाना कैलिया दिनांक 11.03.2020 को थाना कैलिया पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान समथर बार्डर पर चबूतरे के पास घेराबंदी कर 03 अभियुक्त 1.युनुस, 2.शमसाद, 3.रफीक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस, चोरीे के सोने-चांदी के जेवरात, चोरी के 2400 रू0 नगद आदि बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि दिनांक 08.03.2020 को वादी द्वारा चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 32/2020 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसके अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद नगदी आदि उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित होना स्वीकार किया।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना कैलिया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. युनुस निवासी मोह कस्बा व थाना मोह जनपद भिन्ड म0प्र0।
2. शमसाद निवासी अजमोल थाना वरासी जनपद भिन्ड म0प्र0।
3. रफीक निवासी ग्राम बरहा थाना असवार जनपद भिन्ड म0प्र0 हाल पता ग्राम खकशीस थाना रेढर जनपद जालौन।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2. 01 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
3. चोरीे के सोने-चांदी के जेवरात(सोने की अंगूठी, चांदी की 03 जोउ़ी पायल, चांदी के 02 जोड़ी कंगन)
4. चोरी के 2400 रू0 नगद आदि

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…