लखनऊ के लोगों के लिए आज की बड़ी खबर…
सीएए विरोधी/आरोपियों के पोस्टर हटाए जाने के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह होगी सुनवाई…
यूपी सरकार ने फैसले के खिलाफ दायर की याचिका: अब सुप्रीम कोर्ट में तय होगा कि लखनऊ की सड़कों से पोस्टर हटेंगे या नहीं…
लखनऊ। लखनऊ की सड़कों व चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से सीएए विरोधी 57 “आरोपियों” की लगाई गईं होर्डिंग्स व कथित उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा स्वत संज्ञान लिए जाने के बाद पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाए जाने के आदेश दिए जाने के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है, इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह 10-30 बजे होगी सुनवाई।
बताते चलें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला लिया था कि वह लखनऊ की सड़कों पर लगाये गए 57 आरोपियों की होर्डिंग्स व पोस्टर नहीं हटाएगी और फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। हाईकोर्ट का जिस दिन फैसला आया था मुख्यमंत्री उस दिन गोरखपुर में थे, उनके निर्देश पर उसी दिन लखनऊ में लोकभवन में अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला ले लिया गया था कि होली के बाद सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी जाएगी और होली के दूसरे दिन ही आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई। अब सुप्रीम कोर्ट में कल सुबह यूपी सरकार की याचिका पर होगी सुनवाई।
“विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,