ताहिर हुसैन के तीन करीबी गिरफ्तार, सामने आई दिल्ली हिंसा में शामिल होने की भूमिका…
दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के तीन करीबियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की SIT टीम ने ताहिर हुसैन के तीन करीबियों इरशाद, शादाब और आबिद को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में हुई हिंसा में तीनों की भूमिका सामने आई है. तीनों उस दिन ताहिर के घर के छत पर ही मौजूद थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक ताहिर पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि PFI फर भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है. अब पुलिस ताहिर के PFI से संबंधों की भी जांच कर रही है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…