बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) ने क्षेत्र में पहुंचकर दी होली की शुभकामनाएं…
बोले जन सेवा में जीवन समर्पित…
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, जनपद पंचायत बिजावर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) ने बिजावर विधानसभा क्षेत्र में दौरा और जनसंपर्क कर जनता को होली की शुभकामनाएं दी l उनकी पत्नी जनपद पंचायत बिजावर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तरुण राजा एवं उनके पुत्र जनपद सदस्य मानवेंद्र सिंह (मोनू राजा) ने भी क्षेत्र की जनता से मिलकर आशीर्वाद लिया और शुभकामनाएं दी l राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) ने अपनी जन्मभूमि झमट्रूली पहुंच कर परिजनों का आशीर्वाद लिया और जनता से मुलाकात कर एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर सुख समृद्धि की कामना की l मंदिर में पहुंचकर उन्होंने दर्शन कर ईश्वर से आशीर्वाद लिया l किसान नेता राजकुमार सिंह (मुन्ना राजा) ने क्षेत्रीय जनता से कहा कि यह जीवन जन सेवा में समर्पित है, आप लोगों के साथ रहकर मैं हमेशा जन सेवा करता रहूंगा l उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह (मोनू राजा) ने भी परिजनों एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर जनसेवा की कामना की है l
पंकज पाराशर की रिपोर्ट…