बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर अभिभावक चकित हो गये…

 

बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर अभिभावक चकित हो गये…

मार्च सोमवार 9-3-2020 सैदपुर/गाजीपुर /उत्तर प्रदेश गाजीपुर। देवकली क्षेत्र के दौलतपुर स्थित के.एस कान्वेंट स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कई तरह के मॉडल, पर्यावरण पर आधारित स्लोगन,पोस्टर आदि तैयार किए गए थे।अपने बच्चों की प्रतिभाएं देखकर सभी अभि भावक चकित रह गए।इस दौरान बच्चों ने थर्माकोल से मॉडल हाउस,सेव एनवायरमेंट,वृक्ष बचाओ,प्रदूषण के प्रति जागरूकता आदि के चार्ट बनाए थे।वहीं मानव शरीर के हिस्सों को भी मॉडल बनाकर दर्शाया था।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह (गोलू) भाजपा नेता ने किया।कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर कुछ नया करने की ललक पैदा होती है।इस मौके पर मैनेजर सावित्री देवी,प्रिंसिपल शशिकान्त सिंह (मनीष सिंह),अध्यापिका लक्ष्मी,रुबी ,ममता,संध्या,सपना,महेंद्र सिंह,हर्ष सिंह भाजपा युवा नेता इत्यादि लोग उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…