गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला लखनऊ का गुलाबखेड़ा: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

*गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला लखनऊ का गुलाबखेड़ा: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल*

*दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग, इंस्पेक्टर शाही बाल-बाल बचे: बदमाशों के दो साथी भागने में सफल रहे*

*पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी देगी*

*लखनऊ।* राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र के बंथरा थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस टीम से गुलाबखेड़ा में मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।
बंथरा थाना क्षेत्र में देर रात बदमाश लूट करके भाग रहे थे, मामले की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बंथरा रमेश सिंह रावत ने उनका पीछा शुरू किया। इसी बीच गुलाबखेड़ा में इन बदमाशों को इंस्पेक्टर सरोजनीनगर आनंद कुमार शाही एवं डीसीपी सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार शुक्ला ने फोर्स के साथ घेर लिया तो उन्होने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शुभम रावत व अमन शर्मा गोली लगने से घायल हो गए, दोनों के पैर में गोली लगी है।
फायरिंग के दौरान बदमाशों के बाइक सवार दो साथी भागने में सफल रहे, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की फायरिंग में इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही बाल-बाल बचे। घायल बदमाशों को पहले लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस आज दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुठभेड़ एवं पकड़े गए बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी देगी।
*”हिंद वतन समाचार” पर संवाददाता मतीन अहमद की रिपोर्ट, , ,*