*बिग ब्रेकिंग*
*सीएए विरोधी/”आरोपियों” के पोस्टर/होर्डिंग्स सड़क पर लगाए जाने के मामले की सुनवाई 3 बजे तक टली*
*लखनऊ जिला प्रशासन से हाईकोर्ट बेहद नाराज: एडवोकेट जनरल सरकार पक्ष रखेंगे*
*लखनऊ/प्रयागराज।* लखनऊ में सीएए के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों के पोस्टर/होर्डिंग्स चौराहों व सड़क पर लगाए जाने के मामले का इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा स्वत संज्ञान लिए जाने के मामले में आज रविवार को छुट्टी के दिन 10 बजे हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच में सुनवाई शुरू हुई। सरकारी वकील की ओर कोर्ट को बताया गया कि लखनऊ से सरकार पक्ष रखने आ रहे एडवोकेट जनरल राघवेंद्र प्रताप सिंह आ रहे हैं, उनके प्रयागराज पहुंचने में हो रहे विलंब के चलते कुछ समय दिए जाने की मांग की गई, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई 3 बजे तक के लिए टाल दी।
कोर्ट ने सरकारी वकील का अनुरोध स्वीकार करते हुए एक बार फिर पोस्टर मामले पर जताई नाराजगी और कहा कि सड़कों पर नागरिकों के पोस्टर लगाना नागरिक के सम्मान, निजता, स्वतंत्रता के खिलाफ है। सरकार एडवोकेट जनरल के कोर्ट पहुंचने के पहले गलती सुधारने के लिए करे करवाई।
इससे पहले आज सुबह 10 बजे डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश की ओर से एडीएम एवं कमिश्नर लखनऊ की ओर से एडीसी (नार्थ) न्यायालय में प्रस्तुत हुए। 3 बजे होगी मामले की फिर सुनवाई।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*