पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निर्धारित समयावधि में निराकरण के दिये निर्देश…
लखनऊ 06 मार्च। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 श्री एच0सी0 अवस्थी ने समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष, पुलिस आयुक्त लखनऊ/ गौतमबुद्धनगर, समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपदों को पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता में और अधिक वृद्धि एवं मनोबल को और ऊॅचा बनाये रखने हेतु उनकी समस्याओं यथाः समय से जीपीएफ, पेंशन, टीए, डीए, वेतन विसंगतियों, अवकाश एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति के देयों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर किये जाने हेतु निम्न निर्देश दिये गये हैंः-
ऽ समस्त जोन एवं परिक्षेत्र स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को समय 13.00 बजे से 14.00 बजे तक कार्यालय में अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
ऽ अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं का समयबद्ध एवं समुचित निराकरण हेतु जनपद/इकाई प्रभारी नियमित रूप से मासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित कराकर उसमें कार्मियों की समस्याओं का यथा सम्भव निराकरण करायें। जिन समस्याओं का निराकरण उनके स्तर से सम्भव न हो, उसे सक्षम अधिकारी को अग्रसारित किया जाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…