लखनऊ में होली पर दंगा भड़काने की साजिश, खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट…
मार्च शुक्रवार 6-3-2020 होली के रंग में कुछ शरारती तत्व धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे की साजिश कर सकते हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों खासतौर पर पुराने शहर के लिए इस तरह की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है और अभी से एहतियात बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।जिला प्रशासन को खुफिया विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुराने शहर में खासकर ठाकुरगंज, सआदतगंज, हसनगंज और चौक थाना क्षेत्रों में होली के दौरान उपद्रवी तत्व धार्मिक स्थलों के आसपास से किसी तरह की हरकत कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में तनाव की स्थिति बन सकती है। रिपोर्ट में होली के दौरान निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। दरअसल, इस रूट पर कई अन्य धार्मिक स्थल भी पड़ते हैं, जहां छोटी सी बात बड़े बवाल का रूप ले सकती है।खुफिया रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र हैं पुराने शहर में एक ही संप्रदाय के दो वर्गों में अक्सर टकराव होता है और दोनों ओर से कई शरारती तत्व मौका तलाशने में लगे रहते हैं। आशंका जताई गई है कि इस बार चूंकि सीएए का विवाद चल रहा है, ऐसे में इसकी आड़ में होली पर माहौल खराब करने की साजिश हो सकती है।खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं जो हाल के दिनों में किसी ने किसी तरह की ङ्क्षहसा में शामिल रहे हों। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर अधिक सक्रिय लोगों को भी चिन्हित करें, जिनका कोई ट्रैक रिकार्ड तो नहीं, लेकिन वह वर्ग विशेष में पैठ रखता हो। इसके अलावा सभी वर्गो के संभ्रांत और प्रभावशाली व्यक्तियों से संपर्क बनाए रखने को भी कहा गया है। सिविल डिफेंस को भी पुराने शहर में कानून-व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है।डीएम अभिषेक प्रकाश नेे बताया कि होली के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौकस रहेगी। त्योहारों पर प्रशासन हमेशा पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहता है। खुफिया रिपोर्ट को लेकर अभी मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन प्रशासन वैसे भी सभी एहतियाती कदम उठाएगा ताकि पूरे उल्लास के साथ सभी वर्ग होली मनाएं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…