नेशनल हाईवे के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हो सकता है बड़ा हादसा…
मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे के पुराने पावर हाउस के पास नाले का पत्थर कई महीनों से टूटा पड़ा हुआ है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि काफी दिनों से पत्थर टूटा पड़ा हुआ है पर किसी भी जिम्मेदार को यह दिखाई नहीं दिया। मोहनलालगंज कस्बे के नवीन पब्लिक स्कूल के मोड़ पर नाले का पत्थर टूटने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही उसी मोहल्ले में कई निजी स्कूल होने का कारण यहां हजारों बच्चों का आवागमन रोजाना होता है। फिर भी जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है। शायद जिम्मेदारों किसी बड़े हादसे का इंतजार है। स्थानीय लोगों के अनुसार कई जिम्मेदार अफसरों को जानकारी देने के बावजूद भी नाले पर बना टूटा पत्थर अभी तक मरम्मत नहीं करवाया गया है। टूटा पत्थर होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नाले पर पत्थर टूटने की वजह से स्कूली बच्चों को भी आवागमन में काफी दिक्कत होती है।
अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…