आईएमटी गाजियाबाद के स्नातकों के वेतन पैकेज में पिछले दो वर्षों में 40 प्रतिशत की वृद्धि:अध्ययन…

आईएमटी गाजियाबाद के स्नातकों के वेतन पैकेज में पिछले दो वर्षों में 40 प्रतिशत की वृद्धि:अध्ययन…

नई दिल्ली, 02 नवंबर । इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (गाजियाबाद) के प्रबंधन स्नातकों का औसत वेतन पिछले दो वर्षों की तुलना में 2022-23 भर्ती (प्लेसमेंट) चक्र में 40 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (गाजियाबाद) के आंतरिक अध्ययन के अनुसार 2022-23 भर्ती चक्र में पहली बार भर्ती करने वालों की संख्या कुल भर्ती करने वालों का 40 प्रतिशत रही।

आईएमजी गाजियाबाद के निदेशक विशाल तलवार ने कहा, ” आईएमटी गाजियाबाद ने अपने छात्रों के लिए लगातार 100 प्रतिशत भर्ती का रिकॉर्ड बनाए रखा है।”

उन्होंने कहा, ” बीएफएसआई, आईटी/आईटीईएस, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और परामर्श क्षेत्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक प्रस्ताव आए हैं, जो हमारे छात्रों के विकास के लिए सकारात्मक वृद्धि का संकेत है। हमें यह याद रखना होगा कि इनमें से कई कंपनियां बहुराष्ट्रीय हैं।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…