शुरूआती गर्मी में भी पूर्वोत्तर रेल को दिख रहा भीषण कोहरा…
आंखों से पट्टी हटाकर ट्रेन संचालित करने को दिया पत्रक…
मार्च मंगलवार 3-3-2020 जखनियां/उत्तर प्रदेश। मार्च के महीने में भीषण कोहरे व खराब मौसम का हवाला देकर ट्रेनों को निरस्त करने के बाद रेल यात्रियों में पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाफ यात्रियों में गुस्सा धीरे-धीरे अब सामने नजर आता दिख रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सामाजिक संगठन मातृभूमि जखनियां के सदस्यों ने जखनियां रेलवे स्टेशन जाकर विरोध जताते हुए स्टेशन मास्टर को पत्रक सौंपा। कार्यकर्ता नीरज सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जखनियां रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर इनरू राम को पत्रक सौंपा। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे को नामित पत्रक में लोगों ने मांग किया कि होली व शादी विवाह की भीड़ को देखते हुए छपरा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को तत्काल संचालित करवाते हुए उक्त ट्रेन को मंडुवाडीह तक संचालित किया जाए। बताया कि उक्त ट्रेन में गंभीर रोगों के उपचार के लिए कई मरीज भी यात्रा करते हैं। जिन्हें वाराणसी सिटी उतरने पर उन्हें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक कष्ट झेलना पड़ता है। जबकि मंडुवाडीह स्टेशन के समीप बीएचयू हॉस्पिटल, बीएचयू ट्रामा सेंटर, होमी भाभा कैंसर संस्थान इत्यादि प्रमुख चिकित्सालय व पूर्वांचल का सबसे बड़ा शैक्षणिक संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय इत्यादि स्थित है। इसके अलावा उन्होंने मऊ-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी शुरू कराने की मांग की, ताकि लोगों को त्योहारी सीजन में अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत मिल सके। इस मौके पर प्रमोद उपाध्याय, बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष सिंह राणा, अभय सिंह राजेश, दयाशंकर, अच्छेलाल, राकेश सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…