आधार कार्ड बनवाने को बैंक से सड़क तक उमड़ रही भीड़, बाधित हो रहा यातायात…
उत्तर प्रदेश जखनियां। आधार कार्ड को सिर्फ यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा में ही बनाए जाने की बाध्यता के चलते बैंक में भारी भीड़ हो जा रही है। जिसके चलते कई बार लोगों का नंबर ही नहीं आता। यूनियन बैंक की शाखा में सिर्फ सोमवार को ही आधार कार्ड बनाने या उसमें संशोधन के लिए टोकन वितरित किया जाता है। सोमवार को सुबह से ही बैंक परिसर में टोकन लेने के लिए लाइन लगी थी। बच्चे से लेकर बूढ़े तक को आधार की आवश्यकता के चलते लाइन इस कदर लंबी थी कि वो बैंक के अंदर से बाहर सड़क तक लगी थी। जिसके चलते कुछ ही देर में भीड़ से जाम की स्थिति बनने लगी। जिससे वाहनों के आवागमन में भी आंशिक समस्या हो रही थी। शाखा प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया कि टोकन देकर ही आधार बनाया जाता है। लेकिन आज ज्यादा लोगों की भीड़ हो गई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…