गार्ड ने गोली मार कर मॉल में 30 को बनाया बंधक…
मार्च सोमवार 2-3-2020 मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक मॉल में नौकरी से निकाले गए सुरक्षा गार्ड ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और करीब 30 लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस बंधकों को बचाने में जुटी है। गार्ड मीडिया से बात करने की मांग कर रहा है। अधिकारियों के अनुसार, मध्य मनीला में स्थित वी-मॉल में सोमवार सुबह गोलियां चलने की आवाज सुनी गईं। मॉल से कई कर्मचारियों और ग्राहकों को निकाल लिया गया। घटना के समय मॉल में भीड़-भाड़ थी। गार्ड की पहचान आर्ची पेरे के रूप में की गई है। मॉल में सुरक्षा मुहैया कराने वाली कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। शहर के मेयर सान जुआन ने कहा, श्गार्ड के पास एक पिस्टल और ग्रेनेड होने की खबर है। उसने मॉल के प्रशासनिक दफ्तर में बंधकों को बंद कर रखा है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मनीला में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 2010 में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने एक मॉल में कुछ लोगों को बंधक बना लिया था। दिनभर की तनातनी के बाद हांगकांग के आठ पर्यटकों की मौत के साथ बंधक समस्या खत्म हुई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…