युवक के खाते से धोखाधड़ी कर 38 हजार रुपए निकाल लिए…
बिहार निवासी सन्त कुमार यादव ने बताया कि वह छटीकरा राधाकुंड रोड़ स्थित सीताराम आश्रम पर रहता है। उसका छटीकरा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बचत खाता खुलवा रखा है। सोमवार को स्नैपडील कम्पनी से उसके मोबाइल पर फोन आया कि अपने स्नैपडील से एक क्रीम खरीदी है। जिसमे आपका लक्की ड्रा निकला है उस लक्की ड्रा में अपने एक महेंद्रा कम्पनी की कार जीत ली है। यदि आपको कार चाहिए तो कुछ कागजी फॉर्मेंल्टी पूरी करनी पड़ेगी। और कार के बदले कैश चाहिए तो उसका टैक्स लगता है इस लिए आप 25000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दे। इस पर सन्त कुमार ने असमर्थता जताई तो कम्पनी वालो ने उससे कहा कि आपके लिए और डिस्काउंट कर देंगे। इस पर सन्त कुमार ने 18000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कुछ ही देर बाद उसके फोन पर खाते से बीस हजार रुपए और निकाले जाने का मैसेज पहुँचा जिसे देखर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इस मामले की पीड़ित ने जैत चौकी में तहरीर दी है। तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…