घर से लैपटॉप और फोन चोरी…
नोएडा, 24 अक्टूबर । सेक्टर 108 में एक व्यक्ति के घर में अज्ञात चोर घुसे और लाखों का सामान चोरी कर फरार हो गए। मामले में सेक्टर 39 थाने में शिकायत दी गई है। विशाल तोमर ने पुलिस को बताया कि बीते आठ अक्तूबर को सेक्टर 108 स्थित अपने मकान में सो रहे थे। सुबह करीब 6 बजे अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर मेज पर रखा एपल कंपनी का लैपटॉप और उनका एपल का फोन चोरी कर लिया। चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…