18वें दिन फुकरे 3 की कमाई में उछाल, कारोबार 100 करोड़ रुपये की ओर…
मुंबई, 17 अक्टूबर। वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फ्रैंचाइजी फुकरे की तीसरी किश्त फुकरे 3 को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रह है, जिसके चलते हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई बाकी फिल्मों को भी इसने पीछे छोड़ दिया है।अब फुकरे 3 की कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।फुकरे 3 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए यह तीसरा सप्ताह चल रहा है और टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई जारी है।रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 2.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90.64 करोड़ रुपये हो गया है।भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 की कमाई तेज से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है।फुकरे 3 सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।फुकरे साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसके बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।फुकरे का दूसरा भाग फुकरे रिटर्न्स साल 2017 में आया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80.32 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…