शारदीय नवरात्र को लेकर होने लगी तैयारियां, कल शेर पर सवार हो आएंगी मां…
मंदिरों में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का कार्य पूर्ण, व्रत पूजा पाठ के सामानों से सजी दुकाने
अमांपुर,। कस्बा अमांपुर में शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देवी मंदिर सज कर तैयार हो गए है। रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे है। मन्दिरों के पुजारी नवरात्र की तैयारियों में जुट गए हैं। कस्बा के देवी मंदिर में साफ-सफाई, रंगरोगन के साथ साज-सजावट का कार्य पूर्ण हो गया है। मंदिर को आकर्षक विधुतीय झालरों से सजाया जा रहा है। मंदिर आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर पुलिस बल की तैनाती हर साल की तरह होगी। बाजारों में भी देवी मां की लहंगा, चुनरी, झंडा, सहित अन्य सजावट का सामान दुकानों पर सज गया है। कस्बा के कालेज रोड पर देवी मां, ग्राम देवी और शास्त्री नगर में शीतला माता का मंदिर है। कारोबारियों को शारदीय नवरात्र पर्व से काफी उम्मीद बंधी हुई है। बाजारों में पर्व से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजने लगीं हैं। जिसके चलते बाजारों में एक बार फिर से रौनक दिखने लगी है। दुकानदारों के भी चेहरे खिले दिख रहे हैं। वही व्रत व पूजा-पाठ की खरीदारी को लेकर बाजार भी गुलजार हो गए है। कस्बा के कालेज रोड, बारहद्रारी, सराफा बाजार में सजी पूजन सामग्री की दुकानों पर खरीदारी शुरू कर दी है। पूजा-पाठ सामग्री बेचने वाले अजय अग्रवाल व कन्हैया महेश्वरी ने बताया कि पिछले साल के मुताबिक इस बार अधिक बिक्री की उम्मीद हो रही है। माता रानी की प्रतिमा इस साल कम ही दाम पर बेच रहे है। 10 रूपये से लेकर 500 रुपये कीमत तक की प्रतिमा बाजार में मौजूद है। जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बन रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…