1.3 किलो की नकली सोने की ईंट से ठगे 25 लाख…

1.3 किलो की नकली सोने की ईंट से ठगे 25 लाख…

25 लाख की ठगी, असली बता कर थमा दी नकली सोने की ईंट…

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपी पकडे, एक को लगी गोली…

मथुरा, । सोने की ईंट के नाम पर ठगी का मामला एक बार फिर सामने आया है। असली बता कर 1.3 किलो की नकली सोने की ईंट थमा कर 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है और एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्ता सहित कुछ छह आरोपियों को चिन्हित किया है। पुलिस के मुताबिक तीन अभी फरार है। कब्जे से ठगी के 25 लाख रुपये, तीन तमंचा, छह जिन्दा व छह खोखा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक जुगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश, अलीशेर उर्फ अल्ली पुत्र हुसैन खान, शकील पुत्र रज्जाक, गिर्राज पुत्र बाली, सलीम जफर पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला व महिला अभियुक्ता द्वारा षड़यन्त्र के तहत लोगों को बहला फुसलाकर नकली पीली धातु की ईट को असली सोने की ईट बनाकर लोगो से ठगी करने का काम करते हैं। अभियुक्त जुगेन्द्र की जान पहचान अभियुक्ता से थी। सभी अभियुक्त योजना बनाकर महिला अभियुक्ता के मकान मालिक राजवीर को बहला फुसलाकर नकली सोने की ईट की 25 लाख रुपये में खरीदने को तैयार कर लिया और 30 सितम्बर को राजवीर सिंह को बरसाना चौराहा पर बुलाकर 25 लाख रुपये ठग लिये। जिसके सम्बन्ध मे थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पैगांव रोड पर सेवलगढ मोड के पास से तीन अक्टूबर को राजवीर सिंह पुत्र स्व. टेकचन्द निवासी मुन्डका थाना नागलोई जिला बाहरी जिला दिल्ली के साथ धोखाधडी से ठगी कर सोने की ईट के बदले नकली सोने की ईट को देकर 25 लाख रुपये ठगने की घटना हुई थी। मुठभेड़ में बदमाश अलीशेर उर्फ अल्ली पुत्र हुसैन खान निवासी हाथिया थाना बरसाना गोली लगने से घायल हुआ है। जुगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश निवासी कठमालिया थोक कस्बा व थाना छाता भी गिरफ्तार हुए हैं। तीन बदमाश शकील पुत्र रज्जाक निवासी हाथिया थाना बरसाना, गिर्राज पुत्र बाली निवासी विशम्भऱा थाना शेरगढ़, सलीम जफर पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला निवासी हाथिया थाना बरसाना अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…