लिफ्ट में फंसी बच्ची का वीडियो वायरल…

लिफ्ट में फंसी बच्ची का वीडियो वायरल…

लखनऊ,। राजधानी के जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट में अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण लिफ्ट के अंदर एक बच्ची फंस गई। लिफ्ट के अंदर से बाहर निकलने के लिए खूब चीखती और चिल्लाती रही। चूंकि लिफ्ट में फंसने के कारण बच्ची पूरी तरह से घबरा गई। कभी वह लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करती कभी कैमरा के सामने देखकर बचाने के लिए गुहार लगाती।

हालांकि आठ से दस मिनट बाद बच्ची सकुशल लिफ्ट से बाहर निकल गयी। इस पूरा घटना क्रम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बच्ची का नाम ध्वनि अवस्थी है और उसके पिता का नाम आशीष अवस्थी जो कि एनक्लेव अपार्टमेंट में रहते है। घटना दोपहर की है। बताया जा रहा है कि अचानक बिजली के चले जाने की वजह से बच्ची लिफ्ट में फंस गई। ऑटोमेटिक सिस्टम से 15 मिनट बाद यह बच्ची निकल सकी।

मशीन आमतौर पर करीबी फ्लोर में खुल जाती है लेकिन वह नीचे बेसमेंट में जाकर खुली। इस वजह से बच्ची को निकलने में देर लग गई। बच्ची बाहर निकलने के बाद राहत की सांस ली। वही परिजनों का कहना है कि लिफ्ट के मेंटनेंस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…