जवान के बाद ‘मन्नानगट्टी’ फिल्म में नजर आएंगी नयनतारा, मोशन पोस्टर जारी…

जवान के बाद ‘मन्नानगट्टी’ फिल्म में नजर आएंगी नयनतारा, मोशन पोस्टर जारी…

मुंबई, 04 अक्टूबर। साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा को आजकल शाहरुख खान की फिल्म जवान में देखा जा रहा है। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में इसकी कमाई 600 करोड़ रुपये में शामिल हो गई है। जवान की सफलता के जश्न के बीच नयनतारा ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम ‘मन्नानगट्टी’ है। निर्माताओं ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। प्रिंस पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘मन्नानगट्टी’ का मोशन पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, पेश है लेडी सुपरस्टार नयनतारा अभिनीत ‘मन्नानगट्टी’ का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर। ‘मन्नानगट्टी’ का निर्देशन ड्यूड विक्की द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म ‘मन्नानगट्टी’ की कहानी 1960 के दशक पर आधारित होगी, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।इसमें योगी बाबू, देवदर्शिनी, गौरी किशन और नरेंद्र प्रसाद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…