बनेगा अंबेडकर उत्सव भवन की तैयारियां शुरू…
ग्राम पंचायत की जमीन को कराया खाली
करीब तीस लाख रुपए की लागत से होगा कार्य
मथुरा,। क्षेत्र के गांव मरहला मुक्खा में ग्राम पंचायत की जमीन को एसडीएम द्वारा गठित की गई टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। जिस पर अंबेडकर उत्सव भवन बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। जल्द ही यहां के निवासियों को यह देखने को मिलेगा। ग्राम पंचायत देदना बांगर की प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि पंचायत के गांव मुक्खा मरहला में ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।जिसे एसडीएम प्रीती जैन के आदेश पर गठित की गई टीम नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा, कानून गो प्रताप सिंह, पटवारी बेचेन सिंह,सचिव दिनेश कुमार व प्रधान अनोखी देवी ने पुलिस फोर्स व जेसीबी की मदद से खाली करा कब्जा मुक्त किया गया है। ग्राम प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि समाज कल्याण निधि से करीब तीस लाख रुपये की लागत से यहां अंबेडकर उत्सव भवन बनाया जायेगा।जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही ग्रामीणों को यहां शानदार अंबेडकर उत्सव भवन देखने को मिलेगा। जिससे सभी को सहूलियत भी मिलेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…