सेक्टर तीन में जलापूर्ति बाधित होने से दिक्कत…

सेक्टर तीन में जलापूर्ति बाधित होने से दिक्कत…

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-3 में जलापूर्ति बाधित होने से निवासी परेशान हैं। उनका आरोप है कि 10 दिन से सप्लाई का पानी नहीं आ रहा। प्राधिकरण से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सेक्टर निवासी आनंद ने बताया कि सी ब्लॉक में पानी की सप्लाई नहीं हो रही। इससे दिनचर्या प्रभावित होती है। रोजमर्रा के कार्य करने में भी दिक्कतें होती हैं। प्राधिकरण की तरफ से सप्लाई न मिलने के कारण बोरवेल के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा। वहीं, ए ब्लॉक में प्रेशर इतना काम है कि घर की पहली मंजिल तक पानी नहीं पहुंच पाता। लोग बाल्टी में भरकर पानी ले जाते हैं। निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। हर बार रिपेयरिंग का काम करने का हवाला दिया जाता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…