पर्यावरण सेना गोमती में सैकड़ों मूर्तियों को निकालकर की सफाई…
लखनऊ,। पर्यावरण आंदोलन सेना ने रविवार को गोमती नदी से सैकड़ों मूर्तियों को निकालकर स्वच्छ बनाया। जिसे पर्यावरण आंदोलन सेना और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयं सेवकों के 276 वें रविवार को करीब दो घंटे चले सफाई अभियान में झूलेलाल पार्क निकट हनुमान सेतु गोमती नदी तट पर संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान में लगभग 10 कुंतल कचरा, प्लास्टिक की बोतले पॉलिथीन के पैकेट,प्लास्टिक ग्लास तथा प्लास्टिक,सैकड़ो की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियों सहित अन्य सामग्री एकत्रित कर सफाई की।
वहीं नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पर्यावरण आंदोलन सेना ने मूर्तियों का विसर्जन गोमती नदी तट पर बने कृतिम जलाशयों में किया। साथ स्वयं सेवकों और नगर निगम की टीम संयुक्त टीम ने गोमती नदी करीब एक किलो मीटर तक साफ सफाई की। वहीं स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में आनंद, जितेंद्र, कृपा शंकर विष्णु कुमार, उदय नीम सिंह जय प्रकाश, सुनील कुमार विवेक, वीरेंद्र, शिवराज रामकुमार बबिता,मीना, दिनेश दत्त अमनदीप अमन कुमार आयुष आशीष मनोज सिंह, परमेश, कमलेश कुमार, ललित कुमार सलमान संजय,महेंद्र प्रताप, पुष्कर, सैदुल, राज,दिनेश समेत सभी ने सहभागी रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…