मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल संबद्धता के लिए अब 9 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन…
भिवानी, 23 सितंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सैकेंडरी/सीनियर सैकेंडरी/गुरूकुल/विद्यापीठ परीक्षा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क गेटवे पेमेंट के माध्यम से जमा करवाने की अंतिम तिथियां बिना विलम्ब शुल्क के 25 सितम्बर से 9 अक्तूबर एवं विलम्ब शुल्क 5000 रूपए सहित 10 अक्तूबर से 19 अक्तूबर, 2023 तक निर्धारित की गई हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2000 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने आगे बताया कि नई सम्बद्धता/अपग्रेड हेतु 20000 रुपए शुल्क जमा करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि गुरूकुल/विद्यापीठों द्वारा निरन्तरता शुल्क 8000 रूपए शुल्क जमा करवाया जाना है।
उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा केवल सम्बद्धता फॉर्म के अनुसार वांछित दस्तावेज अपलोड किये जाने आवश्यक हैं, उन द्वारा सम्बद्धता शुल्क जमा नहीं करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि यदि राजकीय/अराजकीय विद्यालय/गुरुकुल/विद्यापीठ निर्धारित तिथि 9 अक्टूबर तक सम्बद्धता संबंधी दस्तावेज अपलोड नहीं करते हैं तो ऐसे विद्यालयों को विलम्ब शुल्क सहित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार सम्बद्धता आवेदन फार्म व शुल्क ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से भरा जाना है। सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन भरने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यालय सम्बद्धता आवेदन-पत्र व शुल्क ऑनलाइन भरने से पूर्व महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें। सम्बद्धता शुल्क आईडीबीआई बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…