संचारी रोगों के प्रति लोगों को कराएं जागरूक…

संचारी रोगों के प्रति लोगों को कराएं जागरूक…

3 से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 16 से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान

अलीगढ़, । जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में अक्टूबर माह में शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आहुत की गयी। डीएम ने बताया कि नगरीय एवं देहाती क्षेत्रों में सफाई एवं जलभराव निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लोगों की जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां इस प्रकार से संचालित की जाएं कि उनमें संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में समझ विकसित हो सके। विद्यालयों में रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें समझाया जाए कि मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य वैक्टर वॉर्न डिजीज उनकी अनदेखी से ज्याया फैलती है।
दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाईन वर्कर्स के द्वारा चिन्हित किए गये लक्षणयुक्त लोगों की जांच और अन्य उपचार समय से सुनिश्चित किया जाए। शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई कराई जाए। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को बीमारी के बारे में समझाया जाए, जिससे संचारी रोगों से लोगों को ग्रसित होने से सुरक्षित रखा जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण एवं 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही संचारी रोगों के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए 06 सदस्यों वाला प्रत्येक परिवार पात्रता की श्रेणी में आता है, इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने क्षय रोगियों से आव्हान किया कि वह दस्तक अभियान के दौरान आपके घर आए स्वास्थ्य कर्मी को अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध कराएं। टीबी लाईलाज बीमारी नहीं है, इसे छिपाएं नहीं बल्कि निःशल्क इलाज प्राप्त करें। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…