धोखाधडी कर इकाई से मशीनें बेचने का आरोप…

धोखाधडी कर इकाई से मशीनें बेचने का आरोप…

कोसीकलां,। कोटवन औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इकाई स्वामिनी ने सात नामजदों पर इकाई से मशीने बेचने का आरोप लगाते हुए थाना कोसीकलां मंे नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
छटीकरा रोड वृंदावन निवासी अर्चना सिंह पत्नी राजीव की कोसी कोटवन औद्योगिक क्षेत्र में एक इकाई संचालित है जो कि काफी दिनों से बंद पडी है। आरोप है कि रितेश पुत्र सुशील वर्मा, सुशील वर्मा, शोभित अग्रवाल, विनय कुमार, भास्कर, चंदन चौधरी, शिवम भोला, सभी निवासीगण औद्योगिक क्षेत्र ने आपस में मिलकर धोखाधडी के तहत उसकी इकाई में लगी मशीनो को बेच दिया। पीडिता ने सभी नामजदों के खिलाफ थाना कोसीकलां में नामजद तहरीर दी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…