मोबाइल लुटेरे से हुई पुलिस की मुठभेड़ आरोपी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती…

मोबाइल लुटेरे से हुई पुलिस की मुठभेड़ आरोपी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती…

मथुरा, । वृंदावन पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की देर रात एक मोबाइल लुटेरे से मुठभेड़ हुई। पैर में पुलिस की गोली लगने से मोबाइल लूट का आरोपी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मई के महीने में श्रद्धालु महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। इसी मामले में फरार चल रहे पंकज पुत्र गुलाब सिंह निवासी भरतपुर के वृंदावन आने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में एसओजी टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सुरागदेही पर पुलिस ने पानी गांव मार्ग पर पंकज की घेराबंदी कर ली। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पंकज के पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक पर चार मुकदमे दर्ज हैं। इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए भरतपुर पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। वह राजस्थान के भरतपुर से आकर मथुरा वृंदावन में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद बदमाश की पहचान भरतपुर के पंकज के रूप में हुई थी। पुलिस पंकज की पिछले चार महीने से तलाश कर रही थी। टीम बदमाश की तलाश में मथुरा रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान पंकज बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुका नहीं और भागने लगा। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज शातिर लुटेरा है। यह भरतपुर से आकर मथुरा में वारदात किया करता था। इस पर अभी तक तीन मुकदमे सामने आए हैं। मामलों की जानकारी की जा रही है। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…