खाते से कटे हजारों रुपए, दी तहरीर…
फोन पे से दो बार में 25,998 व 299 रुपए कटे
मथुरा, । थाना क्षेत्र के एक युवक के खाते से कटे फर्जी तरीके से हजारों रुपए का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। गांव पालखेड़ा निवासी हरिओम शर्मा ने बताया कि उनकी माता केला देवी का स्टेट बैंक में खाता हैं। जिससे वह फोन पे चला रहे थे। उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि मैं लाडो के घर से बोल रहा हूं मैं तुम्हारे खाते में कंपनी से छब्बीस हजार रुपये डाल रहा हूं। तुम मेरे पैसे वापस कर देना। फोन कटने के बाद खाता चेक किया तो उसमें से 25,998 रुपए व 299 रुपए दो बार में कट चुके थे। पैसे कटने के तुरंत बाद 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई। वहीं अब पीड़ित ने मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…