ट्रेन की चपेट में आने से कटकर युवक की मौत।…

ट्रेन की चपेट में आने से कटकर युवक की मौत।…

फिरोजाबाद, । जिले के थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसिफाबाद क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की रात एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसिफाबाद रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु शव की पहचान नहीं हो सकी पुलिस अज्ञात के रूप में सब को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है इधर मृतक के परिजन उसे रात भर ढूंढते रहे किसी ने उन्हें एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए जहां उन्होंने सब की शिनाख्त 19 वर्षीय पवन पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी गाज़ीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर के रूप में की शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…