रामपुर में तैनात किठौर के सिपाही का शव मिला…
मेरठ, । रामपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में परिवहन शाखा में तैनात मेरठ निवासी सिपाही इंसाफ अली (55) का शव रविवार शाम करीब पांच बजे उनके कमरे में मिला। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।मेरठ जिले के किठोर थाना क्षेत्र के ललियारा गांव निवासी इंसाफ अली पुलिस लाइन में तैनात थे। रिजर्व पुलिस लाइन के पास बने सेल्टर हाउस में अपने साथी के साथ रहते थे। रविवार को इंसाफ अली अपने आवास पर थे। उनके साथ बाजार गए थे। जब वे वापस लौटे तो उनका शव पड़ा मिला।उन्होंने यह देख इंसाफ अली के साथी के होश उड गए। उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात अधिकारियों को जानकारी दी। गंज थाना प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संभवत: हार्ट अटैक से मौत हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…