बाइक ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, महिलाएं घायल…
मेरठ, । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कमिश्नरी आवास के पास बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक आर्यनगर निवासी संदीप की तहरीर पर बाइक सवार गौरव व मनोज निवासी सहारनपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घायल महिलाओं की पहचान गीता यादव, शकुंतला यादव और उनकी दो बेटियों के रूप में हुई है।मंगल पांडेय नगर निवासी कुछ महिलाएं शनिवार रात ई-रिक्शा में सवार होकर मेडिकल से घर जा रहीं थीं। साकेत चौराहे से ई-रिक्शा चालक यू टर्न लेने लगा, तभी कमिश्नर आवास की ओर से आ रही बाइक की टक्कर लगते ही ई-रिक्शा पलट गई, जिससे ई-रिक्शा सवार महिलाओं में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे और बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। तभी सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल ले गई जबकि बाइक व दोनों युवकों को थाने लेकर आ गई।पूरी रात ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार दोनों युवक थाने में बैठे रहे। दिन निकलते ही घायल महिलाओं के परिजन थाने आ गये। बाइक सवार युवकों की ओर से कोई पुलिसकर्मी भी थाने आ गया। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास होने लगा। पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी समझौता नहीं हुआ तो पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की तहरीर पर दोनों बाइक सवारों के खिलाफ सड़क हादसे से संबंधी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। सिविल लाइन इंस्पेक्टर समर बहादुर सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…