जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के संबंध में संबंधित अधिकारियो के साथ की बैठक…

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के संबंध में संबंधित अधिकारियो के साथ की बैठक…

मेरठ,। आज एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर विभागवार यथा.कृषिए विद्युतए ग्राम्य विकासए डूडाए चिकित्सा एवं स्वास्थ्यए पंचायती राजए गन्नाए सिंचाईए समाज कल्याणए नगर विकास गरीबी उन्मूलनए पशुपालनए मत्स्यए महिला बाल विकासए शिक्षाए दुग्ध विकासए सहकारिताए मेडाए वित्तए स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशनए श्रम एवं सेवायोजन सहित विकास एवं राजस्व कार्यों से संबंधित समस्त विभागो की समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैकिंग में सुधार लाये जाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि विभाग को योजना के अनुसार जो भी लक्ष्य प्राप्त हुये है उनको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर डाटा मिलान करते हुये अपडेट कर ठीक किया जाये। आईजीआरएस के संबंध में निर्देशित किया गया कि जो भी प्रकरण लंबित है विभागीय अधिकारी संज्ञान लेते हुये प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना तथा शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राप्त करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरीए ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्माए अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी सहित विकास एवं राजस्व कार्यों से संबंधित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…