जनगणना निदेशालय की टीम पहुंची जनपद…
हरदोई, । अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनगणना निदेशालय की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। जनगणना निदेशालय में सहायक निदेशक संतोष कुमार यादव के पर्यवेक्षण में पहुँची पांच सदस्यीय टीम 21 सितम्बर तक जनपद में ही रहकर नगर निकायों के जियो-स्पेशियल वार्ड मानचित्र तैयार करवाएगी। आज प्रथम दिन हरदोई, बिलग्राम, मल्लावां, पिहानी, सांडी नगर पालिका परिषदों के जियो-स्पेशियल मानचित्र तैयार करने का कार्य किया गया। इन सभी नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारी व कर्मचारी सहयोग के लिये उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की ओर से कार्य पूर्ण होने तक नगर निकायों के ऐसे दो कर्मचारी एनआईसी कार्यालय में उपस्थित रहें जिनको अपने निकाय की सम्पूर्ण जानकारी हो।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…