टीवी देखने को लेकर हुआ विवाद तो छात्र ने लगा ली फांसी…
सुबह परिजनों ने देखा तो कमरे में फांसी से लटकर मिला
चैनल बदलने को लेकर भाई-बहन से हुआ था विवाद
लखनऊ, । राजधानी के थाना मदेयगंज में टीवी देखने को लेकर विवाद होने के बाद छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने बताया कि टीवी देखने के दौरान चैनल बदलने को लेकर भाई-बहन में विवाद हो गया।सुरेश कुमार पुत्र स्व. हसमत निवासी बागशाह जी बाग खदरा ने थाना मदेयगंज पर सूचना दिया कि गुरुवार समय करीब 22 बजे उसके पुत्र अभिषेक व अन्य बच्चे में टीवी देखने को लेकर विवाद होने लगा। इस बात पर उसका पुत्र अभिषेक यह कहकर ऊपर के कमरे में चला गया कि वह सोने जा रहा है। शुक्रवार की सुबह जब वह देखने गए तो कमरा अंदर से बंद था और दरवाजे की गैप से झांककर तो अभिषेक उम्र करीब 15 वर्ष ने छत के पंखे से रस्सी से लटका हुआ था। इस सूचना पर एसआई रामानंद यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक अभिषेक बीती रात्रि में कमरे में छत के पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक कक्षा आठ का छात्र था। में मृतक के पिता मजदूरी करते है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…