साइकिल सवार युवक पुलिया के नीचे जा गिरा हुई मौत…
बाढ़ के पानी से कटी पुलिया में साइकिल गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
हरदोई,। थाना क्षेत्र के नगरिया कट गांव निवासी युवक सोमवार की सुबह सलेमपुर से साइकिल से सामान खरीद कर घर वापस आ रहा था। तभी गांव के बाहर बाढ़ के पानी से कटी पलिया में उसकी साइकिल जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में ले लिया है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के नगरिया कट गांव निवासी राजू उर्फ प्रभाकांत 18 वर्ष पुत्र रामचंद्र सोमवार की सुबह सलेमपुर से घरेलू सामान खरीद कर घर वापस आ रहा था तभी गांव के पास बाढ़ के पानी से कटी पुलिया में उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक के परिवार में मां सीता के अलावा दो भाई दो बहन हैं।जिसमें मृतक दूसरे नंबर का है हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…