कूड़ा डालने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पीटा…

कूड़ा डालने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने पीटा…

ग्रेटर नोएडा, । ग्रेटर नोएडा के चीती गांव में घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर दबंगों ने पड़ोसी के घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाना दनकौर में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

चीती गांव निवासी शिवा ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सतीश अपने घर की नाली साफ कर रहा था। नाली साफ करने के बाद सतीश ने कूड़ा उसके घर के सामने इकट्ठा कर दिया। इस बात का विरोध करने पर सतीश उनके साथ गाली गलौज करने लगा।

उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो सतीश, राकेश, निखिल व बॉबी जबरन उसके घर में घुसे आए और परिजनों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। शिवा के मुताबिक आरोपियों के हमले में उसके बेटे अमित तथा पत्नी किरण को गंभीर चोटें आई। झगड़ा होता देख आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…