राष्ट्रपति भवन 1 से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए बंद रहेगा…

राष्ट्रपति भवन 1 से 10 सितंबर तक आम जनता के लिए बंद रहेगा…

नई दिल्ली, । आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित तैयारी के चलते आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का दौरा 1 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन की 18वीं बैठक 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होने वाली है। ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी (जी20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। जी-20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या का लगभग दो-तिहाई प्रतिनिधित्व करते हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 16 अगस्त से 17 सितंबर के लिए आम जनता के लिए खोला गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…