मिस वर्ल्ड 2021 ने की उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात…

मिस वर्ल्ड 2021 ने की उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात…

नई दिल्ली, । इस वर्ष भारत ‘मिस वर्ल्ड पेजेंट’ की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए मिस वर्ल्ड 2021 कैरोलिना बिलावस्का भारत पहुंच चुकी हैं, क्योंकि केरोलिना ही मिस वर्ल्ड 2023 को अपना क्राउन पहनाएंगी। भारत पहुंचने के बाद उन्होंने सोमवार को कश्मीर घूमा। मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की है।

मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का ने कहा कि मैं इस बैठक से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और सम्मान देने के लिए लिए आभारी हूं। मुझे जो संदेश मिला वह यह है कि हम सभी भारत में 71वीं मिस वर्ल्ड की मेजबानी के लिए बहुत उत्साहित हैं। भारत विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में महान है, भारत जी20 की मेजबानी कर रहा है। मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकती कि भारत में लगभग 140 देशों का स्वागत हो और शेष दुनिया को भारत की सुंदरता और संस्कृति का प्रदर्शन करे।

गौरतलब है कि कैरोलिना बिलावस्का ने वर्ष 2021 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। कैरोलिना एक टेलीविजन प्रेजेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता, यूएन मैसेंजर आफ पीस तथा गुडविल एमबेस्डर भी हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…