दिल्ली के नरेला में चोर एटीएम उखाड़ कर ले गए…
नई दिल्ली, 24 अगस्त। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में बृहस्पतिवार को तड़के अज्ञात संदिग्ध एक एटीएम उखाड़ ले गए जिसमें करीब 1.40 लाख रुपये थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को तड़के करीब तीन बजकर करीब 10 मिनट पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई के कमांड रूम से खेड़ा खुर्द में एटीएम तोड़ने और चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एटीएम कियोस्क का मुख्य द्वार टूटा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ ले गये।
अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बैंक के मुताबिक, एटीएम में आखिरी बार 19 अगस्त को नकदी जमा की गई थी और मशीन में 1,40,300 रुपये थे।
सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की तलाश के लिये आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…