चौ. कुशलपाल कसाना बने राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा के अध्यक्ष, की गुणात्मक सुधार की घोषणा…

चौ. कुशलपाल कसाना बने राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा के अध्यक्ष, की गुणात्मक सुधार की घोषणा…

नोएडा, । नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सक्रिय रहने वााले सामाजिक कार्यकर्ता व ठेकेदार चौ. कुशलपाल कसाना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। श्री कसाना को राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा (लोनी) का अध्यक्ष बनाया गया है। विद्यालय के प्रांगण में हुए एक कार्यक्रम में कुशलपाल कसाना को राजेश पायलट महाविद्यालय शकलपुरा की प्रबंध कमेटी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में पडऩे वाले शकलपुरा गांव के पास बने राजेश पायलट महाविद्यालय की इस क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा है। इस महाविद्यालय को एनसीआर के प्रमुख महा विद्यालयों में गिना जाता है। महाविद्यालय के संचालन की पूरी व्यवस्था समाज द्वारा बनाई गई एक कमेटी करती है। इस कमेटी की हाल ही में हुई एक बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता व कसाना बिल्डर्स के नाम से कंपनी चलाने वाले ठेकेदार चौ. कुशलपाल कसाना कुशलपाल कसाना को प्रबंध कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया है।

इस चुनाव के बाद कमेटी की बैठक में बोलते हुए कुशलपाल कसाना ने कहा कि उनका भरपूर प्रयास रहेगा कि इस महाविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकें। महाविद्यालय के काम में गुणात्मक सुधार किए जाएंगे। यहां पढऩे वाले छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए हर तरह की सुविधा प्राप्त हो सके इसका भरपूर प्रयास किया जाएगा। उनको अध्यक्ष चुनने के लिए उन्होंने समाज का धन्यवाद करते हुए आभार भी व्यक्त किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…