आय प्रमाण पत्र जमा न करने पर बच्चों को बिठाया क्लास के बाहर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-12.png)
ग्रेटर नोएडा,। ग्रेटर नोएडा स्थित कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल प्रबंधन द्वारा आरटीई के तहत एडमिशन हुए बच्चों को क्लास में ना बिठाकर बाहर बिठाया जा रहा है। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। स्कूल प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के आय प्रमाण पत्र जमा न होने पर क्लास में बैठने पर पाबंदी लगा दी गई है।
दरअसल आरटीई के तहत हर साल बच्चों के एडमिशन अलग-अलग स्कूलों में किए जाते हैं। ऐसे ही कुछ बच्चों के एडमिशन 3 साल पहले ग्रेटर नोएडा स्थित कौशल्या वर्ल्ड स्कूल में किए गए थे। बच्चों के आय प्रमाण पत्र जमाने होने पर स्कूल प्रिंसिपल द्वारा फरमान जारी कर दिया गया और बच्चों को क्लास में भी बैठने पर पाबंदी लगा दी गई।
जब इस बारे में अभिभावकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा काफी दिनों से फोन आ रहे हैं कि या तो आय प्रमाण पत्र जमा करो नहीं तो अपने बच्चों को वापस ले जाओ। साथ ही बच्चों को क्लास में ना बिठाकर क्लास के बाहर अलग रूम में बिठाया जा रहा है। मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिस पर लोग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस खबर पर हम आपको आगे और भी जानकारी देंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…